
एम एस धोनी की बेटी को धमकी देने वाला युवक पकड़ा गया
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पांच साल की बेटी को कथित रूप से धमकी देने वाले 16 साल के युवा को रविवार को गुजरात में मुंद्रा में पकड़ा गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. कच्छ (पश्चिम) पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने कहा, ‘‘ 12वीं कक्षा के छात्र को धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के इस्ंटाग्राम पर कुछ दिन पहले पोस्ट किये गये भद्दे धमकी के मैसेज के संबंध में पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया. ''
पुलिस ने कहा कि इस युवा ने स्वीकार किया है कि उसने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2020 मैच के बाद इंस्टाग्राम पर धमकी भरे संदेश पोस्ट किये थे. सिंह ने कहा कि रांची पुलिस ने इस लड़के के संबंध में कच्छ (पश्चिम) पुलिस के साथ सूचना साझा की थी और उनसे पुष्टि करने के लिये पूछा था कि क्या इसी ने धमकी भरे संदेश पोस्ट किये थे.
(इस खबर को बिहारी विक्की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
0 Response to "एम एस धोनी की बेटी को धमकी देने वाला युवक पकड़ा गया"
Post a comment
Please don't add spam links and adult languages